भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक अदद गीत के लिए / रामनरेश पाठक
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:17, 4 जुलाई 2017 का अवतरण
मैं कहाँ-कहाँ नहीं गया
एक अदद गीत के लिए
वन, पर्वत, नदी, तड़ाग
वृक्ष, झील, निर्झरनी-कूल
पंथ पंक, मरू, उर्वर, घाट
ताल, ताल चोटियाँ, त्रिशूल
वज्र-मौन, विष-बुझे नयन
एक अदद गीत के लिए
लोक तीन चौदहों भुवन
स्वर्ग नरक, चार-चार धाम
चन्द्र, सूर्य, गृह नखत, अमर
सुबह, रात, दोपहरी, शाम
विस्मयादि बोध-चिह्न थे
एक अदद गीत के लिए
गाँव, नगर महाजनादों
सुध, पुर, पुरी, कुटी पृथक
उनिषद, पुराण, वेद, ग्रन्थ
संहिता, स्मृति, मिथक-मिथक
जुगुप्स, घिन, वीभत्सता मिली
एक अदद गीत के लिए
मैं कहाँ-कहाँ नहीं गया
एक अदद गीत के लिए ।