ऊँची है धरती पहाड उससे ऊँचे खडे हैं जहाँ
ऊँचे हैं हिमशैल अाैर उनमें हैं बुद्ध ऊँचे जहाँ
एेसी ही इतिहास की हर कथा ऊँची रही है जहाँ
नेपाली उस देश के नव युवा नीचे रहेंगे कहाँ ?
गाेर्खाली यह शब्द विश्व भर में वीरत्व का शान है
नेपाली यह शब्द शान्तिपथ का अादर्श सम्मान है
मेरे मित्र उठाे पढाे हर दिशा है प्रेरणा की जहाँ
नेपाली उस देश के नव युवा नीचे रहेंगे कहाँ ?
खाेलेंगे नव मार्ग पर्वत शिखा मैदान में व्याेम में
बाेलेंगे शुभ शब्द उच्च स्वर में शैलेश उद्यान में
सारी विश्व मनुष्यता थिरकती गाती घुमेगी जहाँ
नेपाली उस देश के नवयुवा नीचे रहेंगे कहाँ ?