भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साँस का सरगम टूट / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:26, 11 अगस्त 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साँस का सरगम टूटे इसके कि पहले
और थोड़ी देर मेरे साथ रह ले।

कौन जाने जनम मेरा हो-न-हो फिर
हो गया ही, तो मिलेंगे क्या पता है
मिल गए भी प्यार क्या ऐसा ही होगा
जिस तरह है आज, मन न मानता है
फिर मिले अवसर न कहने का कभी
आज तक जो अनकही हो बात, कह ले।

आज नभ को क्या हुआ ये, जल रहा क्यों
देखता हूँ, चाँद काला हो गया है
कल जो चन्दन के वनों में घूमता था
स्वप्न वह, सुन्दर चिता पर सो गया है
है बहुत सूनी जगह और रात काली
मैं अकेला हूँ, बहुत मन आज दहले।

यह अन्धेरा, यह अकेलापन असह्य है
मेरे साथी, साथ मेरे ही रहो तुम
गीत कल मैंने जो गाए थे, सुनाओ
कल कहानी जो कही थी, फिर कहो तुम
मैं सभी कुछ झेल लूँगा, पर अभी तो
दिल को बहलाओ कहीं से, कुछ तो बहले।