भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनुनय है तो जी लूँगा मैं / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:28, 11 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=मन गो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अनुनय है तो जी लूँगा मैं
वरना जीना बहुत कठिन है।
पहले जन्मों में भी मैंने
जीना चाहा था हँस-हँस के
पर हँसने से पहले आँसू
बह निकले थे सब रिस-रिस के
अब भी बीते जन्मों का दुख
गँथा हुआ, ज्यों मन में पिन है।
इक पल हँसना, नौ पल रोना
क्या इच्छा जीने की होगी
मैं माँगूगा फूल अगर तो
तुम भी शायद काँटे दोगी
लेकिन यह भी सह लूँगा मैं
सबका मुझ पर कुछ-कुछ ऋण है।
सुख पर कुछ विश्वास न होता
दुख ही इतना हाथ लगा है
प्रीत-प्रेम सब बैरी-बैरी
चिर विछोह अब बन्घु, सखा है
फिर भी, तुम जब मिले लगा यह
पूस हुआ फागुन का दिन है।