भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जूड़े किसी के कल महके थे / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:29, 11 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=मन गो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जूड़े किसी के कल महके थे
यूँ ही नहीं तो हम बहके थे।

उसकी काया की खुशबू ले
फूल खिले थे कल आँगन में
यूँ तो वह थी जेठ की संझा
भीग रहे थे हम सावन में
होड़ा-होड़ी में अधरों की
रात-रात भर तन लहके थे।

रेशम की-सी रात लगी थी
क्षण-क्षण में मधुमास विपुल थे
एक-एक कर सीअन सारे
संयम के जाते थे खुलते
सूनी-सी निस्तब्ध निशा में
मिलकर सौ चिरई चहके थे।