भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इन्द्रधनु-सी तुम सजो / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:31, 11 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=मन गो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इन्द्रधनु-सी तुम सजो
तीर रतिपति मैं बनूँ !
भाव कितने मनचले हैं
ठाँव पर इक आ मिले हैं
ओलती की बूँद-से ये
बुलबुलाते बुलबुले हैं
शोर कब तक मैं सुनूँ ?
चाहता, रसमय बनूँ मैं
चेतना अक्षय बनूँ मैं
गीत, जो चलकर है आया
राग उनके, लय बनूँ मैं
आज जीवन सामने है
कल क्या होगा, क्यों गुनूँ।
तुम सजो, मैं भी सजूँगा
बाँसुरी बन कर बजूँगा
आग हो सुर में भले ही
मैं उसी सुर को भजूँगा
बिखरे सुर-लय को चुनूँ !