भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो न होना था / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:04, 11 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=मन गो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो न होना था, वह सब हुआ, हो गया
योग जागा, वियोगी जगा सो गया।

रातरानी-सी बातें तुम्हारी हैं ये
अँगुलियाँ-काम के तीर पंचम नये
प्राण मुर्छित हों, बेसुध हों ऐसे हुये
एक सुर ही तो छेड़ा था तुमने मगर
गीत गोविन्द में मन कहाँ खो गया।

मै तो सोया रहा, जागता था पहर
एक पर्वत पिघलता रहा रात भर
फूल के साथ खुशबू का चंचल सफर
एक तुम जो मिले मेरे जीवन को तो
जाने किस बात पर मन हँसा, रो गया।
 
रेत पर यह बिछी चाँदनी की नदी
किसके सुर में फिर गूँजी यह नव सतपदी
बीतते ही रहे साल, युग, फिर सदी
आखरी साँस तक, आ, चुने फूल को
कौन लौटा है फिर से यहाँ, जो गया।