Last modified on 11 अगस्त 2017, at 22:08

समय हुआ कैसा / अमरेन्द्र

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:08, 11 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=मन गो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

समय हुआ कैसा है, एक तेरे बिन
सूली पर टंगी रात और टंगा दिन।

कस्तूरी यादों की गन्ध लिए आँखें
मन-पक्षी मौन हुआ, बन्द किए पाँखें
धीरज, कपूर हुआ कैसे यह राखें
अपनी हर साँस लगे, जैसे हो-ऋण।

स्वर्ण-पटी पर ही ज्यों रेखा हो सोने की
आँखों में यादें ले, रातें हैं रोने की
आशाएँ शेष हुई भोर कभी होने की
सोया है रो-रो मन, दुख सारे बिन।

नागफनी बन कर, सब सपने, छितराये
आँखों में आखिर सौ जंगल उग आये
रौशनी की चाहत में मन क्यों चिल्लाये
जीवन के बाकी दिन, अँगुली पर गिन।