भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन करेगा गीतों का शृंगार / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:13, 11 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=मन गो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कौन करेगा गीतों का शृंगार, हमारे बाद।
सब तो सजा रहे हैं कोठी
सपने, महल, अटारी
तुलसी-चौरा पीछे रोती
रजनीगंधा प्यारी
रुक जाए न गंधों का व्योपार, हमारे बाद।
ये जो फूल, चटक रंगों के
पीछे नागफनी है
अब तो प्यार यहाँ पर साथी
केवल महाजनी है
रोएगा सिसकी भरभर के प्यार, हमारे बाद !
साँसों में संगीत न होगा
अधरों पर न छन्द
लुटी मिलेगीे दिल की बस्ती
मन के द्वारे बन्द
कितना सूना होगा यह संसार, हमारे बाद !