Last modified on 17 जून 2008, at 12:53

घर की बुनियादें, दीवारें / आलोक श्रीवास्तव-१

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:53, 17 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-१ |संग्रह=आमीन / आलोक श्रीवास्तव-१ }} घ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


घर की बुनियादें दीवारें बामों-दर थे बाबू जी

सबको बाँधे रखने वाला ख़ास हुनर थे बाबू जी


तीन मुहल्लों में उन जैसी कद काठी का कोई न था

अच्छे ख़ासे ऊँचे पूरे क़द्दावर थे बाबू जी


अब तो उस सूने माथे पर कोरेपन की चादर है

अम्मा जी की सारी सजधज सब ज़ेवर थे बाबू जी


भीतर से ख़ालिस जज़बाती और ऊपर से ठेठ पिता

अलग अनूठा अनबूझा सा इक तेवर थे बाबू जी


कभी बड़ा सा हाथ खर्च थे कभी हथेली की सूजन

मेरे मन का आधा साहस आधा डर थे बाबू जी