Last modified on 23 अगस्त 2017, at 17:23

शाख़ों से जो तोड़ लिया फूलों का मज़ा गया / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:23, 23 अगस्त 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शाख़ों से जो तोड़ लिया फूलों का मज़ा गया
गुस्से में तो बोल दिया बातों का मज़ा गया।

चाहें जितनी हसीं रात हो, चाहे रंगरंगीली
रूठा यार न माने तो रातों का मज़ा गया।

मधुर-मधुर ख़्वाबों में मैंने क्या-क्या देखा था
आँख खुली मीठे-मीठे सपनों का मज़ा गया।

वक़्त़ के नाज़ुक पंखों को जब छुओ तो हल्के से
नर्म-नर्म एहसास न हो गीतों का मज़ा गया।

प्यार के आगे हर दौलत मिट्टी-सी लगती है
प्यार न हो तो कई-कई जन्मों का मज़ा गया।