भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अबोले की तलाश / अर्चना कुमारी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:10, 27 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना कुमारी |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कितना गूंजते हैं न शब्द
प्रतिध्वनियां चुप क्यों नहीं होती
रात भी कितना जलाती है
कोयला दिन
अवाक् मन
तथ्य तर्क से परे भावना
नहीं ढूंढ पाती कोई अर्थ
अनुगूंजों का
थरथराती प्राचीरें अंतर्मन की
धूसर रंग पहनती हैं
नहीं पहुंचती कानों तक
होठों की कंपकंपी
नि:शब्द तलाशे जाते हैं
अबोले शब्द