भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या जानूं मैं / अर्चना कुमारी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:01, 27 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना कुमारी |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खुद से ही
डरने लगी हूं आजकल
कि न जाने कब
मोहब्बत मांगू तो
जारी हो कोई अदालती फरमान
दस्तावेजों में जिक्र हो
मेरी नादानियों का
मेरी मासूमियत करार कर दी जाए
गुनाहगार
कि कब बचपने को बेवकूफी
कह दिया जाएगा
और कह दिया जाएगा शातिर मुझे
तल्ख भाषाएं
बोलता हुआ अजनबी
कभी अपना रहा है शायद
ये आखिरी गुनाह मेरा
जिस पर चीख रहे हो तुम
मुझे डर लगता है
सन्नाटों से
चीखों से
चुप्पी से
तल्खियों
प्रेम से...।