भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समझौता / अर्चना कुमारी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:59, 27 अगस्त 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना कुमारी |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आधी रात के सरदर्द में
चहलकदमी करते हैं कुछ चेहरे
जो दिल में बसकर
आंखें निकाल ले गये
कलेजा रह गया जर्द
कोंचती हैं ऊंगलियां
सवालों की
डराती है पदचाप
लौटते कदमों की
गूंजते अट्टाहासों में
रोती है मासूमियत
मन का रंग स्याह
खून पानी...
वाजिब बात है
कि ख्वाहिशें करती हैं
फरमाईशें बहुत
मुलाकातों के बाद
गुजर जाते हैं लोग
रखकर पांव दिल पर
डर लाजिमी सा है
मौत का...
मोहब्बत और भरोसे का
चंद रुस्वाईयों ने छीन ली
कई वाजिब चाहतों की जमीं
दो बजकर दस मिनट पर
बर्फीले पानी के साथ
गटकना सेरीडॉन
महज समझौता नहीं होता।