भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सिसकियों में हों पल रहे जैसे / देवी नागरानी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:23, 18 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |संग्रह=चराग़े-दिल / देवी नांगरानी }} [[Category...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिज्र में उसके जल रहे जैसे
प्राण तन से निकल रहे जैसे.


जो भटकते रहे जवानी में
वो कदम अब संभल रहे जैसे.


मौसमों की तरह ये इन्सां भी
फ़ितरत अपनी बदल रहे जैसे.


दर्द मुझसे ज़ियादा दूर नहीं
पास में ही टहल रहे जैसे.


आईना रोज़ यूं बदलते वो
अपने चेहरे बदल रहे जैसे.


सांस लेते हैं इस तरह ‘देवी’
सिसकियों में हों पल रहे जैसे.