Last modified on 9 सितम्बर 2017, at 12:24

रास्ते कब मुश्किलों से भागते हैं / कल्पना 'मनोरमा'

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:24, 9 सितम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना 'मनोरमा' |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रास्ते कब मुश्किलों से भागते हैं।
रास्ते ही रास्तों को काटते हैं।

मंजिलों की टोह में कब कौन निकले,
रास्ते दिन-रात अक्सर जागते हैं।

क्या हुआ माँ-बाप ने, कुछ कह दिया तो
गैर कब आकर किसी को डाँटते हैं।

भूख बच्चों की नहीं,जब देख पाते ,
सौ दफ़ा मरते हैं,तब कुछ माँगते हैं।

सात कोठों में छुपालो जुर्म ख़ुद का,
जानने वाले तो सब कुछ जानते हैं।

जीत लेते है जहाँ की हर लड़ाई ,
सिर्फ़ बच्चों से ही हम,क्यों हारते हैं।

छूट जाते कल्प पीछे इस जहाँ में,
वक्त के संकेत को, जो टालते हैं।