भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नया साल / मनीष कुमार गुंज
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:26, 18 सितम्बर 2017 का अवतरण
हो मंगल-सुमंगल नया साल भैया।
सबके मुबारक नया साल भैया।
टुह-टुह जुवानी, के हँसमुख कहानी
कि आबोॅ निंभाबोॅ हो नौता-पिहानी
बढ़िया बनाबोॅ मिली सब मड़ैया,
कि जॉनी, मोहम्म्द, मीरा, नूर दैया।
सबके मुबारक नया साल भैया।