भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इज़्ज़तपुरम्-43 / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:07, 18 सितम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=इज़्ज़तपुरम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बदलते
वक्त की
जॅभाई में
उपजे
नये कीड़े
रंगीन रिश्ते
साधने में
बेहद पराधुनिक
उतावले
तीव्रगामी
विगत में
घर से
समाज से
बाहर सुदूर
तयशुदा जगह पर
लेाग उड़ेलते
गंदगी
अब
कहीं थूक दें
दुष्कृती
खंखारकर
अब पूरी गंदगी
पूरे में फैल रही