Last modified on 18 सितम्बर 2017, at 17:40

इज़्ज़तपुरम्-90 / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:40, 18 सितम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=इज़्ज़तपुरम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हे ईश्वर
कशमकश से उबार

डूबकर मरूँ तो
डर है
सारे समन्दर में
‘एड्स’ हो घुल जाये

कटकर मरूँ तो
डर है
सम्पूण जंगल में
‘एड्स’ फैल जाये

जलकर मरूँ तो
डर है
पूरे वातावरण में
‘एड्स’-‘एड्स’ हो जाये
जो मेरी आत्मा
कभी नहीं चाहती
कोई और निर्दोष
‘भुक्तभेागी’ हो क्यों?