भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इज़्ज़तपुरम्-90 / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:40, 18 सितम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=डी. एम. मिश्र |संग्रह=इज़्ज़तपुरम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हे ईश्वर
कशमकश से उबार
डूबकर मरूँ तो
डर है
सारे समन्दर में
‘एड्स’ हो घुल जाये
कटकर मरूँ तो
डर है
सम्पूण जंगल में
‘एड्स’ फैल जाये
जलकर मरूँ तो
डर है
पूरे वातावरण में
‘एड्स’-‘एड्स’ हो जाये
जो मेरी आत्मा
कभी नहीं चाहती
कोई और निर्दोष
‘भुक्तभेागी’ हो क्यों?