Last modified on 3 अक्टूबर 2017, at 19:52

संकल्प (2) / अनिरुद्ध प्रसाद विमल

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:52, 3 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध प्रसाद विमल |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं चीख रहा हूँ युगों से
इतिहास के पन्नों पर
बियाबान जंगलों में
संसद से सड़क तक
परन्तु मैं
अपनी आवाज के उत्तर में
सिर्फ अपनी आवाज ही
सुन पा रहा हूँ
असम्भव है मूल्यांकन मेरे उत्पीड़न का
लेकिन मैं इससे घवड़ाता नहीं
मैं अकेला ही युग के शकुनियों से
लड़ता रहूँगा अन्तिम सांस तक