भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता-2 / अनिरुद्ध प्रसाद विमल
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:40, 5 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध प्रसाद विमल |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कविता अंधी नहीं होती
कविता गूँगी नहीं होती
कविता बर्बरीक के कटे सिर की तरह
सबकुछ देखती है
सबकुछ बोलती है
वह बोलेगी
नरसंहार की लीलाकथा
बिलखते बच्चों की व्यथा
सत्ता के स्वार्थ में
युग वैभव का युगान्त
कविता गूँगी नहीं होती
कविता बोलेगी
अब कविता के जनमने का
समय हो गया है।