भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारा रुप / अनिरुद्ध प्रसाद विमल
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:42, 5 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध प्रसाद विमल |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बहुत दूर
जहाँ मेरी आँखें असमर्थ हो जाती हैं
कुछ देखने में
जहाँ कि सचमुच
कुछ दिखाई नहीं देती
वहाँ
भोर की टटकी ओस में नहाये
कल्पद्रुम के अकेले कुसुम सा
तुम्हारा रुप
दिखाई देता है।