भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कैसे मनाये / अनिरुद्ध प्रसाद विमल

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:16, 5 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध प्रसाद विमल |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जले दिल को बोलो, और कितना जलायें
दिवाली इस बार की, कहो कैसे मनायें ?
कहो मेरे बाबा,
कहो मेरे भैया,
बोल री बहन
सताये हुए को, और कितना सतायें ?
दिवाली इस बार की, कहो कैसे मनायें ?
हर तरफ शोषण
लूट, व्याभिचार, अनाचार का नर्Ÿान,
नैतिक मूल्यों से हीन जन-जन
कहते हैं देवगण महलों को सजायें।
दिवाली इस बार की, कहो कैसे मनायें ?
मजदूर किसानों का देश, और यही मरा,
अभाव मँहगाई से,
शासन की बेवफाई से,
काली कमाई से,
हर प्रांत जल रहा है,
कि देश जल रहा है
कि हर किसी का प्राण जल रहा है
दुःखी दिल को बोलो, क्या कहकर समझायें ?