Last modified on 5 अक्टूबर 2017, at 19:20

तुमने ठीक ही कहा था / अनिरुद्ध प्रसाद विमल

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:20, 5 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध प्रसाद विमल |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अरी, ओ साँवरी।
तुम्हारा इस तरह रुठ जाना
और मेरे मनाने पर मान जाना
लाख परेशानियों के बीच भी
आज तक
मुझे जिन्दा रख रही है
बहुत दिन बीते
न जाने कब से मैंने
उस दूकान पर जाना छोड़ दिया है
जिसकी चौखटों में
तुम्हारे सहमें पावों की आवाज
अब तक भी कैद है
देखो री साँवरी,
नजरों के करीब हो रहे
आकाश और धरती का मिलन
दोनों का परस्पर आलिंगन
अब मेरे प्रेम संबंधों को
फिर से
आन्दोलित करने लगे हैं।
‘मंजर’ तुमने ठीक ही कहा था
कि प्रेम की दहलीज पर
जलते चिराग
कभी नहीं बूझते।
(कवि का अंतरंग मित्र)