Last modified on 13 अक्टूबर 2017, at 14:18

गाने लगेंगे प्रेम-गीत पाहन / दिनेश श्रीवास्तव

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:18, 13 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम न झुकाओ पलकें,
रीती हो जाएगी
सपनों की गागर.

तुम न ओंठ थिरकाओ,
होगा उद्वेलित
चाहत का सागर.

तुम न आँचल लहराओ ,
आहों का ढेर
लग जायेगा आँगन.

तुम अब न मुस्काओ,
गाने लगेंगें
प्रेमगीत पाहन.

(प्रकाशित- विश्वामित्र, कलकत्ता, १९७९)