भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दो शहर / टोमास ट्रान्सटोमर
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:09, 17 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=टोमास ट्रान्सटोमर |संग्रह= }} <Poem> एक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक जलडमरूमध्य के दोनों तरफ, दो शहर
एक दुश्मनों के कब्जे में, अँधेरे में डूबा हुआ
और दूसरे में जल रही हैं बत्तियां.
रोशन किनारा सम्मोहित करता है अँधेरे किनारे को.
बेखुदी की हालत में तैरता हूँ
झिलमिलाते काले समुद्र में.
मंद-मंद गूंजती है एक तुरही.
वह एक दोस्त की आवाज़ है, अपनी कब्र उठाओ और निकलो.
(अनुवाद : मनोज पटेल)