भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक अ-कवि / जया पाठक श्रीनिवासन

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:48, 21 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जया पाठक श्रीनिवासन |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह
जिस चित्र को नहीं बना पाया
अबतक
खोजता है
उसके नक्श
रेखाएं उसके इर्द-गिर्द
उसके रंग
मैं जब पूछता हूँ उस से
कहो
कैसा चेहरा है वह
वह डूबने लगता है
जमे हुए शब्दों की नदी में
हाथ पैर मारता वह छटपटाता है बस
कुछ कह नहीं पाता
अपनी अजन्मी कृति को
अपने ही शब्दों की हिंसा से
बचाते हुए
कोरे निष्पाप शब्दों की तलाश में
ज़ुबान में गांठें लिए फिरता
वह एक अलग तरह का कवि है.