Last modified on 22 अक्टूबर 2017, at 19:45

सवाल-मृत्यु को कम करने का / रामनरेश पाठक

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:45, 22 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामनरेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह=मै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज तक किसी के भी नाम अर्पित
अतिरेक की व्यंजनाएँ
किसी की मृत्यु को कम नहीं कर सकीं
अब अन्य अतिरेकों का प्रयोजन
प्रश्न-सा प्रतीकित होता है
मनुष्य ने जिन प्रश्नों की तालिका को जिया
वह इतिहास को अर्पित है
व्यक्तिवाचक संज्ञाओं के ट्रेडमार्क
परिषदों, गोष्ठियों, संस्थाओं की
उपयोगिता हैं-
पिछली कई सभ्यताओं की तरह
वणिक बुद्धि पार्थिव संज्ञाओं की करती है कमाई
तटस्थता कितना गुरुतर अपराध है!
प्रश्न शेष रह ही जाता है तब भी
समाज, इतिहास, सभ्यता, संस्कृति की मृत्यु को
कम कैसे किया जाए
या फिर स्वयं को ही मार दिया जाए
इस वातावरण में