Last modified on 22 अक्टूबर 2017, at 22:50

असमंजस / साँवरी / अनिरुद्ध प्रसाद विमल

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:50, 22 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध प्रसाद विमल |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब तुम्हीं बताओ मीत
मेरे प्राणों के प्राण
कौन मुँह लेकर
उसी राह से होकर
निराश लौट कर जाऊँगी मैं
पूछेगा तो क्या बताऊँगी मैं ?
निराशा से भरे
मेरे मलीन चेहरे को देख कर
क्या सोचेगा वह
कैसे, क्या उत्तर दूँगी मैं
किस तरह पार उतरूँगी मैं ?

किस तहर कह पाऊँगी
कि जिसके लिए मरती-हफसती
दुल्हन-सी सजी आई थी
वही मेरा मीत नहीं आया।

किसे कहूँ अपना यह दुख
किसको सुनाऊँ अपने मन की बात

कौन सुनेगा,
कौन पूछेगा
किसको फुर्सत है
हाँ सखी, चन्दन तो पूछेगी जरूर
ऐसे में तुम्हीं आकर बताओ मेरे प्रियतम
मैं उसे क्या कहूँ ?