Last modified on 23 अक्टूबर 2017, at 18:39

मैं भी / लैंग्स्टन ह्यूज़ / अमर नदीम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:39, 23 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लैंग्स्टन ह्यूज़ |अनुवादक=अमर नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं भी गाता हूँ — अमरीका के गीत
मैं काला भाई हूँ
वे मुझे रसोई में भेज देते हैं खाने
जब उनकी मित्र-मण्डली आती है,
पर मैं हँसता हूँ,
और ख़ूब खाता हूँ,
और तगड़ा होता जाता हूँ।

कल,
मैं खाने की मेज़ पर बैठा होऊँगा
जब मित्र-मण्डली आएगी।
तब कोई भी
मुझसे यह कहने का साहस नहीं करेगा —
जाओ रसोई में खाओ।

साथ ही वे यह भी देखेंगे
कि मैं कितना आकर्षक हूँ
और शर्मिन्दा होंगे —

मैं भी ! हूँ अमरीका।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अमर नदीम