भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तितली / चीनुआ एचेबे / राजेश चन्द्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:04, 24 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चीनुआ एचेबे |अनुवादक=राजेश चन्द्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रफ़्तार हिंसा है
ताक़त हिंसा है
प्रभाव हिंसा है
तितली हल्केपन में ही
ढूँढ़ती है सुरक्षा,
गुरुत्वहीन, चंचल उड़ान में
या कि किसी चौराहे पर
अजीबोग़रीब रोशनियों के बीच
किसी चमकीले राजपथ पर
पेड़ों से झरते पत्तों के दरम्यान
हमारे सम्मिलित प्रान्त
जब इकट्ठा होते हैं
मैं पर्याप्त ताक़त बटोर कर आता हूँ
दोनों के हिसाब से
भली तितली भी
अपनी पीत आभा न्योछावर कर देती है
मेरी सख़्त सिलिकॉन की ढाल के ऊपर
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र