Last modified on 9 नवम्बर 2017, at 12:29

उसने जब भी ये सिर झुकाया है / भावना

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:29, 9 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भावना |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उसने जब भी ये सिर झुकाया है
मेरे घावों को चैन आया है

इन अंधेरों से चोट खाते ही
रात ने चांद को बुलाया है

गैर को था हमेशा मुझपे यकीं
मुझको अपनों ने आजमाया है

मैंने मांगा था सिर्फ इक मोती
वो समुन्दर खंगाल लाया है

भूख का रूप आप क्या जानें
आपने पेट भरके खाया है

चन्द दौलत जो हाथ में आयी
उसके घर जश्न का ही साया है

सच की नैया में झूठ बैठा तो
लफ्ज़ सच का भी लड़खड़ाया है