भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कठिन राहों पे चलना आ गया है / भावना

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:30, 9 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भावना |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कठिन राहों पे चलना आ गया है
मुझे घर से निकलना आ गया है

भला क्या फ़िक्र उसको नींद की हो
जिसे करवट बदलना आ गया है

रही है इस तरह ख़ुशियों की किल्लत
कि बच्चों-सा मचलना आ गया है

चुभन ख़ारों की अपने दिल में रख कर
गुलों के संग चलना आ गया है

न अब इतराओ हाथों की लकीरों !
मुझे किस्मत बदलना आ गया है