Last modified on 9 नवम्बर 2017, at 14:17

बँटी-बँटी हवाएं / राजीव रंजन

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:17, 9 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजीव रंजन |अनुवादक= |संग्रह=पिघल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हवाओं के भी कई रंग
होने लगे हैं आज।
अपनी-अपनी गंध में ही
खोने लगे हैं आज।
हवाओं में भी रंग, गंध की
सरहद बना दी है हमने आज।
अपनी-अपनी सरहदों में ही
रोकना चाहते हैं हवाओं
को सभी आज।
अपनी-अपनी गंधों में ही
बाँधना चाहते हैं हवाओं
को सभी आज।
पथरीली गंध में लिपटी
बिशैली-जहरीली होती
हवाएँ आज।
घुट रहा दम हवाओं का
अपनों के हाथों ही बँटती
कटती और इन सरहदों पर
रोज घायल होती हवाएँ आज।
टपके खून के लाल रंग और
शहादत की गंध को भी
अपने-अपने रंगो की सरहदों
में रंगने लगे हैं आज।
लोकतंत्र के कठोर पत्थर पर
सर पटकती, रोती, सिसकती
बँटी-बँटी हवाएँ आज।
काश! शहादत की इस पावन
गंध और बलिदानी लाल रंग
की सरहदों में अपने को
रोक पाती ये हवाएँ आज।