भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

औरत की मूरत / राजीव रंजन

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:51, 9 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजीव रंजन |अनुवादक= |संग्रह=पिघल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आजादी का यह नाटक
आज भी बदस्तूर जारी है ।
वह आज मार रही है
बाहर के दुश्मनों को
लेकिन आज भी हार रही है
अन्दर के दुश्मनों से
वह आज उड़ रही है
हवा को चीरकर ऊपर
आसमान में
लेकिन आज भी उसे
मयस्सर नहीं है स्वछंद सांसें ।
आज भी उसकी सांसें
बंधी हैं मर्यादाओं से
आज जब भी वह खुले में
कुछ सांसें लेने निकलती है
तो टूटती हैं मर्यादाएं
और हवा के साथ घुलकर
भर जाती है उसके फेफड़ों में ।
फिर बाहर की हवाओं को
अन्दर खींचना बहुत
मुश्किल हो जाता है उसके लिए ।
दो मानक वाले मीटर से
आज भी नापा जाता है
यहां मर्यादा और स्वतंत्रता को ।
उसकी पहचान बांध दी गयी है
रिश्तों की जंजीर से ।
बिना उसकी इच्छा जाने
उसे बना दिया जाता है
त्याग और ममता की मूरत ।
लालसा एवं अहं ने तो
मूरत को बना दिया है
पूजनीय देवी ‘‘मां’’
लेकिन बिल्कुल पत्थर की मूरत की तरह
बिना सांसें लेने वाली
संस्कृति एवं शालीनता
के लिबास में लिपटी ।