भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम ! मेरे श्रृंगार नही थे / अनीता सिंह

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:57, 10 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनीता सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम! मेरे शृंगार नहीं थे
लेकिन, दिल पर भार नहीं थे।

जिससे रूप डाल का निखरा
टूट गया फिर नीचे बिखरा
फूल धरा पर जो थे बिखरे
वो डाली पर भार नहीं थे।

कुछ पीड़ा जब जम जाती है
अन्तर्मन को पिघलाती है
बन कर जो आँसू बह निकले
वो नयनों के भार नहीं थे।
सागर का संदेशा लेकर
फिरता इधर-उधर था जलधर
विलग हुये जो नीर गगन से
वो बादल पर भार नहीं थे।

भूखा बच्चा जब रोता है
ममता का फूटा सोता है
क्षीर रुधिर से अलग हुये जो-
वो आँचल पर भार नहीं थे।
माना तुम शृंगार नहीं थे
लेकिन, दिल पर भार नहीं थे।