Last modified on 20 नवम्बर 2017, at 00:25

अन्त की कविताएँ-3 / तेजी ग्रोवर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:25, 20 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेजी ग्रोवर |संग्रह=लो कहा साँबर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोई हिला गया है

यह खेल जो बच्चे जमा कर गए हैं
खेल छोड़ जो पानी वे पीने गए हैं
उनके गड्ढों में कोई वही पानी भर गया है
कँचों को सरका पेड़ के पीछे छिप गया है

कोई हिला गया है
नींद में पकते हुए फल की मिठास थम गई है
नन्ही चिड़िया की उठी हुई पूँछ के नीचे लाल निशान बनने से पहले
सृष्टि के रंग-विधान ही को कोई हिला गया है

एक सुन्दर जीव अपनी ओर से केंचुल छोड़ रहा है
उसे पता नहीं, कोई केंचुल नहीं है

मनुष्यों में उन्हें ही सुख है
वही श्रेष्ठ हैं
दुख मनाने के लिए
जिनके पास दुख अभी शेष है