भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पृथ्वी — 1 / तेजी ग्रोवर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:51, 20 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेजी ग्रोवर |अनुवादक= |संग्रह=अन्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे कई घरों में से वह एक थी, मेरे कई सूर्यों में से एक
उसके पास था, इस माह उसे सोलह कविताओं में मेरे
पास आना था।
मैंने कई दिन अभाव में जिए थे, कई बाहुल्य में।
वे उन फूलों को दबाकर तेल में बदलते थे, जो फूल सुबह
से शाम तक सूर्य को ताकते थे। इस तरह मेरे कई प्रेम
छूट गए थे, कई इतने कठिन कि मैं झुककर कीड़ों से
पूछती थी।
मैं सच कहूँ तो मोह इतना था कि पीली घास की नोंक
तक में शब्द का लावण्य था।
अन्त भी एक शब्द ही था अन्त में।