भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कब मुझे रास्ता दिखाती है / राजीव भरोल 'राज़'

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:40, 21 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजीव भरोल }} Category:ग़ज़ल <poem> कब मुझ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कब मुझे रास्ता दिखाती है
रौशनी यूं ही बरगलाती है

शाम ढलते ही लौट जाती है
वैसे इस घर में धूप आती है

अक्ल, बेअक्ल इस कदर भी नहीं
फिर भी अक्सर फरेब खाती है

जाने क्या चाहती है याद उसकी
पास आती है, लौट जाती है

रब्त हमको है इस ज़मीं से, हमें
इस ज़मीं पर ही नींद आती है

मांगता हूँ मैं खुद से खुद का हिसाब
बेखुदी आइना दिखाती है

किस से क्या बात कब कही जाए
ये समझ आते आते आती है

बात कड़वी है जाने दे, अक्सर
बात बढ़ती है, बढ़ती जाती है