Last modified on 21 नवम्बर 2017, at 20:32

आसमाँ हरसिंगार लगता है / जयप्रकाश त्रिपाठी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:32, 21 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब तो दुश्मन भी यार लगता है।
दोस्त परवरदिगार लगता है।

बात कहने की हो या सुनने की,
इतना क्यों ऐतबार लगता है।

देखना, ख़ुद को देखना भी क्या,
आईना आर-पार लगता है।

अपनी फाकाकशी पे हँसता है,
वह बड़ा ज़ोरदार लगता है।

वक़्त ने इतना दे दिया उसको,
जैसे हर दिन उधार लगता है।

चाहे ओढ़े-बिछाए जितना भी
हर कोई तार-तार लगता है।

भूख में, पत्थरों की बारिश में,
आसमाँ हरसिंगार लगता है।