भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक दिवस और / जयप्रकाश त्रिपाठी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:41, 24 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश त्रिपाठी |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज सुबह आया था, रहा शाम तक, वह भी चला गया,
एक दिवस और।
टुकर-टुकर ताकता रहा क्षितिज, सूरज फिर छला गया
एक दिवस और ।

आँगन-आँगन कितना रोशन था, ख़ुशियाँ थीं आसमान तक,
छमक-छमक नाचती हवाएँ थीं पूरब से पश्चिम की तान तक,
मुआ वक़्त कल-परसो की तरह उम्मीदें सारी झुठला गया
एक दिवस और।

देखा दिनभर चारो ओर, राहों पर कितनी रफ्तार थी,
मंज़िल की ओर चली जा रही भीड़ सब जगह अपरम्पार थी,
गोधूली के ग़ायब होते ही क्षणभँगुर मधुर सिलसिला गया,
एक दिवस और।

आओ, सपने बुन लें आँख-आँख, गिन लें पल रात-रात भर,
वैसे ही हो लें हम हू-ब-हू, थे जो, कल रात-रात भर,
उगती उम्मीद की उँगलियों से घाव हरे कोई सहला गया,
एक दिवस और।