भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इसी पुराने घर को / रुस्तम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:47, 26 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुस्तम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अब कुछ नहीं
मेरे पास।
दोस्त, दुश्मन, भाई-बहन,
औरतें और काम-धन्धे,
सब छूट गए हैं पीछे।
मैं साधु
पर लौट-लौट आता हूँ
इसी पुराने घर को।
माँ!
लो, आ गया है
तुम्हारा भुक्खड़ बेटा!
पिता,
फिर काम नहीं आई
तुम्हारी सज़ा —
मैं ख़ाली हाथ लौटा हूँ।
अब कुछ नहीं मेरे पास।