भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समुद्र - 4 / रुस्तम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:17, 26 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुस्तम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हारी उँगलियों से नीली लौ उठती थी। पर मैं जानता
था कि वह समुद्र था तुम्हारी त्वचा के स्पर्श से जलता
हुआ।
और त्वचा ठण्डी थी। नहीं, वह नीली नहीं थी। वह बर्फ़
की तरह श्वेत थी।
तुमने बाँध लिया था समुद्र को और वह सुलग रहा था
तुम्हारी ठण्डी बर्फ़ीली त्वचा के भीतर।