Last modified on 2 दिसम्बर 2017, at 14:13

रौशनी परछाईं पैकर आख़िरी / ज़फ़र गोरखपुरी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:13, 2 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़फ़र गोरखपुरी }} {{KKCatGhazal}} <poem> रौशनी प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रौशनी परछाईं पैकर आख़िरी
देख लूँ जी भर के मंज़र आख़िरी

मैं हवा के झक्कड़ों के दरमियाँ
और तन पर एक चादर आख़िरी

ज़र्ब इक ठहरे हुए पानी पे और
जाते जाते फेंक कंकर आख़िरी

दोनों मुजरिम आइने के सामने
पहला पत्थर हो कि पत्थर आख़िरी

टूटती इक दिन लहू की ख़ामुशी
देख लेते हम भी महशर आख़िरी

ये भी टूटा तो कहाँ जाएँगे हम
इक तसव्वुर ही तो है घर आख़िरी

दिल मुसलसल ज़ख़्म चाहे है 'ज़फ़र'
और उस के पास पत्थर आख़िरी