भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हथियार / कुमार मुकुल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:05, 26 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल |संग्रह=ग्यारह सितम्बर और अन्य कविताएँ / क...)
पड़ा रहने दो उन्हें
अंधेरे कोनों में
तुम्हारी स्याह होती दुनिया में
जब भी
संशय की कोई आँख उगेगी
हाथों में ढाढ़स की तरह आएगा वह
हाथ में लेते हुए
उसे नहीं
खुद को तोलोगे तुम
जितनी कड़ी होगी
संशय की भाषा
उतनी ही ज़ोर से बोलोगे।