भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुन ऐ बहार-ए-हुस्न / आनंद बख़्शी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:34, 16 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद बख़्शी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सुन ऐ बहार-ए-हुस्न मुझे तुमसे प्यार है
हाँ हाँ ज़रूर होगा मुझे ऐतबार है
तुम बेक़रार हो तो मुझे कब क़रार है
हाँ हाँ ज़रूर होगा मुझे ऐतबार है
मैं क्या कहूँ सनम जो मेरे दिल का हाल है
दिन रात मैं हूँ और तुम्हारा ख़याल है
तुम दूर जब नही हो तो मै बेक़रार हूँ
तुम पास जब नही तो मुझे इन्तज़ार है
हाँ हाँ ज़रूर होगा मुझे ऐतबार है
तुम दर्द दो अगर तो उसे मैं दवा कहूँ
मैं जो हूँ वो तुम्हारी ज़फ़ा को वफ़ा कहूँ
देखो गले लगा लो मुझे तुमको शुक्रिया
दिल तोड़ दो तो ये भी तुम्हे इख़्तियार है