Last modified on 27 दिसम्बर 2017, at 13:58

घुटन है पल-पल / सैयद शहरोज़ क़मर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:58, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सैयद शहरोज़ क़मर |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घुटन है पल-पल
नेत्र हुए जल-जल

बन्धु, बस करो, बस
देश हुआ दल-दल

इंसाँ हो गर तुम
मत करो छल, छल

विदेशी गए, भाषा
पर नहीं, टल, टल

अब इक सपना है
ढाके का मल-मल

थाली पर इक हुए
बिखरेंगे कल, कल

रोटी हुई चाँद
लोग हुए कल, कल

15.04.97