Last modified on 27 दिसम्बर 2017, at 14:36

जंग खाया लौह / कैलाश पण्डा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:36, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश पण्डा |अनुवादक= |संग्रह=स्प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जंगखाया लौह
कितनों की जिंदगी
संवार देगा
वायु के संसर्ग से
जल के स्पर्श से
वह उदारीण मात्र ही सही
कठोरता की अभिव्यंजना को
भले ही त्याग दिया हो
जो लगा था
उतार दिया हो
अपने कार्य के प्रति
उदासीन नहीं
किसी भी तरह
शर्मसार नहीं
समय के वेग ने
कर दिया जर्जर
किन्तु अब निर्झर
समय गंवाता नहीं
तभी तो वनज
कम होता नहीं
सूरत पर मत जाओ
अनुभव की चादर में लिपटा वह
भले ही शरीर से
असमर्थ सा
दवा के रूप में
पेट में जाकर ज्वार देगा।
स्वयं का अस्तित्व खो
परोपकारमय हो
एक दिशा देगा
जंग खाया लौह
कितनों को तार देगा।