भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज़ादी की स्वर्ण जयंती पर / सैयद शहरोज़ क़मर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:45, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सैयद शहरोज़ क़मर |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऐसे समय
सजाया जाता है सी० पी० और नरीमन
जब शहर के हर कोने में
अट्टाहस करता है कालाहाण्डी
 
ऐसे समय
होती हैं मेंहदी और रंगोली स्पर्धाएँ
जब हथेलियों पर दौड़ने को
आतुर हैं रूपकँवर

ऐसे समय महारानी को दिया जाता है
रेशमी जोड़ा जब सुदूर कोंटा में
अस्पताल लाते दम तोड़ती है
एक सत्रह वर्षीय गर्भवती
नहीं दौड़ पाती यह सूचना इण्टरनेट पर

ऐसे समय मुअज़्ज़िन पुकारता है
'हय्या अलल फ़लाह' जब दूर
मस्जिद में गोलियों से
भून दिए जाते हैं
ग्यारह आदमी

ऐसे समय
आती हैं पुरखों की आत्माएँ
जब दादी की खाँसी पर
लगाई जा रही होती है पाबन्दी

और घर का बड़ा आँगन में
खड़ी करता है दीवार।

13.08.1997