भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रगति के बढ़ते चरण / कैलाश पण्डा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:55, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश पण्डा |अनुवादक= |संग्रह=स्प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रगति के बढ़ते चरण
राह में कंटक हैं
पादुकाएं उतार मत देना
बढ़ते चल
विकट-विराट् वीरान सा
भू-भाग
तूने ही संवारा है
मद में हो चूर
प्रकाश से दूर
भ्रमित मत हो जाना
कोमल कल्पनाओं को संवारना
अधखिली कलियों को
पुष्प बनने तक उबारना
कोमल सा बचपन अभी तेरा
रेशमी अहसास कर
तोड़ ले नाता
विनाशकारी यंत्रों से
मुख मोड़ ले कुत्सित यत्रों से
धरा को स्वर्ग बनाने का स्वप्र
अभी अधूरा है
प्रगति के बढ़ते चरण
राह में कंटक हैं।